uncategrizedधर्म - अध्यात्म

भक्त प्रहलाद कथा सुन श्रोता हुए भावविभोर

मैनपुरी,थाना क्षेत्र के गांव चांदा मानपुर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के तीसरे दिन वृन्दावन धाम से पधारे आचार्य पंकज शास्त्री एवं ममता शास्त्री द्वारा भक्त प्रहलाद कथा का विमोचन करते हुए श्रोताओं को बताया कि यदि भक्त की भगवान में सच्ची श्रद्धा है तो आप चिंता न करें भगवान किसी न किसी रूप में आपकी रक्षा जरुर करेंगे। ममता शास्त्री ने आगे बताया कि जिस प्रकार हिरण्यकश्यप के पुत्र भक्त प्रहलाद को भगवान में अटूट आस्था थी।

भक्त प्रहलाद कथा सुन श्रोता हुए भावविभोर

हिरण्यकश्यप को यह बात नागवार लगती थी उसने भक्त प्रह्लाद को तरह-तरह से प्रताड़ित किया अपनी बहन होलिका से कहा कि आप इसे गोद में लेकर जलती चिता में बैठ जाओ फिर देखता हूं इसका भगवान इसे कैसे बचाता है होलिका प्रहलाद को लेकर चिता में बैठ गई भयंकर आग की लपटों में प्रह्लाद ने अपने मन में भगवान का स्मरण किया और भगवान ने अपने भक्तों की रक्षा की कथा श्रवण के दौरान ग्राम चांदा निवासी सुभाष यादव लाइनमैन व उनकी पत्नी अनीता देवी द्वारा ममता शास्त्री व आचार्य पंकज शास्त्री को गले में हार व मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया पूरे दिन भक्तों का आवागमन लगा रहा एवं श्रोता कथा सुनकर भावविभोर हुए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button