main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय

चक्रवात तूफान ‘बुरेवी’: गृहमन्त्री ने की केरल और तमिलनाडु के सीएम से बात, दिया मदद का आश्वासन

नई दिल्ली, संवाददाता। तमिलनाडु और केरल में चक्रवात तूफान ‘बुरेवी’   के शुक्रवार तक पहुंचने की आशंका है। इस तूफान के मद्देनजर केरल सरकार ने राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार चक्रवात बुरेवी के मद्देनजर तमिलनाडु और केरल के लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। गृह मंत्री ने यह आश्वासन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से फोन पर बातचीत के दौरान दिया।

अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से चक्रवात बुरेई के मद्देनजर बातचीत की। मोदी सरकार तमिलनाडु और केरल की जनता को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों ही राज्यों में एनडीआरएफ के कई दलों को तैनात किया जा चुका है।’ बता दें कि इस चक्रवात के शुक्रवार को दक्षिणी तट से टकराने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण केरल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

पीेएम मोदी से की बातचीत
मौसम विभाग ने चक्रवात बूरवी के मद्देनजर 3 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा और अलाप्पुझा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया। सरकार को शंका है कि अब चक्रवात इसी तेजी के साथ आगे बढ़ा तो केरल में भारी तबाही कर सकता है। उन्होंने इसकी तैयारियों की चर्चा प्रधानमंत्री मोदी के साथ की है। इस बात की जानकारी स्वयं केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दी है।

मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
केरल के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के संतोष ने बताया कि चक्रवाती तूफान 2 दिसंबर की शाम या रात में श्रीलंका के तट को पार कर जाएगा। इसके साथ ही राज्य के अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो जाएगा। दक्षिण-उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, दक्षिण-उत्तर केरल, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप के कुछ इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button