राष्ट्रीय

चक्रवात का असर झारखंड के कई जिलों में मूसलाधार बारिश के आसार

 

रांची. झारखंड में एक बा‍र फिर से चक्रवातीय तूफान अपना असर दिखाने लगा है. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के चलते प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. राजधानी रांची में भी तेज बारिश के आसार व्‍यक्‍त किए गए हैं. इसके अलावा चतरा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जैसे जिलों में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका व्‍यक्‍त की गई है. बता दें कि झारखंड में अभी तक औसत से कम बारिश हुई थी. लगातार हो रही बारिश से इस कमी के दूर होने की पूरी संभावना है.

मौसम विभाग पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. राज्य के दक्षिणी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, जबकि रांची समेत अन्य जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है. रांची, चतरा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला खरसावां जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका व्यक्त की गई है. राज्य के दक्षिणी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

गौरतलब है कि झारखंड की राजधानी रांची में इस मानसून में 1229 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. वहीं, जमशेदपुर में 1240 और बोकारो में 1048 मिमी बारिश हुई है. पूरे झारखंड में इस अवधि के दौरान 787 मिमी बारिश हुई है. यह पिछले चार साल में सबसे अधिक है. इससे पूर्व राज्य में 2017 में औसत बारिश 853 मिमी हुई थी. राज्य में 1 जून से 31 अगस्त तक सामान्य तौर पर 820 मिमी बारिश होती है.
संबंधित खबरें

कुछ दिनों पहले भी बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय तूफान उठा थ. इसके प्रभाव के चलते झारखंड के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई थी. नदी नालों में उफान आने के साथ ही कई बड़े डैम का जलस्‍तर खतरे के निशान तक पहुंच गया था. अब एक बार फिर से प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button