घोड़ागाड़ी पर बैठकर कांग्रेस का महंगाई को लेकर विरोध हुआ
फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी ने पेट्रोल और डीजल के साथ ही खाद्य पदार्थ की बढ़ती कीमतों के विरोध में घोड़ा गाड़ी से विरोध यात्रा निकाली व जमकर नारेबाजी करते हुए महंगाई पर अंकुश की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आमजन इस महंगाई से कराह रहा है। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में घोड़ा गाड़ी नाइयो वाली मस्जिद रूकनपुर से शुरू होकर कटरा बाजार, बड़ा बाजार होते हुए स्टेशन रोड पर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान कांग्रेसी हाथों में पोस्टर बेनर लेकर चल रहे थे। जिस पर महंगाई डायन खाय जात, डीजल, पेट्रोल की कीमतें वापस लो, पूंजीपतियों की सरकार नहीं चलेगी आदि नारे लिखे हुए थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की जनविरोधी सरकारों की नीतियों के कारण आज जनता महंगाई की मार से जूझ रही है और सरकार ये कह रही है कि सब ठीक है। जनता इस जनविरोधी, श्रमिक विरोधी, महिला विरोधी, किसान विरोधी, युवा विरोधी और व्यापार विरोधी है। जिससे सभी त्रस्त हो चुके हैं और 2022 में प्रदेश से उखाड़ कर फेंक देगी। प्रदेश में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। बढ़ी हुई तेल, पेट्रोल, डीजल और खाद्य पदार्थों की कीमतों को तुरंत वापस लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी एक बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान दौरान नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्म सिंह यादव, शशि शर्मा, हाजी नसीर अहमद, चंद्रकांत यादव, मनोज भटेले, दुष्यंत धनगर, प्रतिमा पाल, शमीम कुरैशी, दाऊद खान, संजय यादव, आशीष तिवारी, विवेक चड्डा, विजय चतुर्वेदी, राजीव जैन, शाहिद अली, अवनीश यादव, रामशंकर राजौरिया, रामसेवक वैद्य, जगदीश बाल्मिक, सगीर कुरैशी आदि उपस्थित थे।