मनोरंजन

घुँघुरु गाने पर लाल घाघरा में सपना चौधिरि का डांस

नई दिल्ली :हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी हमेशा अपनी डांस वीडियो की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। वह अक्सर अपनी डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर कहर बरपाती रहती हैं। इसी बीच सपना ने एक बार फिर से अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक डांस वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह लाल घाघरा पहन कर डांस करते हुए दिख रही हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए ने सपना चौधरी कैप्शन में अपने फैंस को गाना ” घुंघरू ” की सफलता के लिए थैंक्स कहा है। इस अलावा उन्होंने अपने फैंस से इस गाने पर सबसे शानदार डांस वीडियो बनाने की रिक्वेस्ट की है। बता दें कि हाल ही में सपना का ” घुंघरू ” रिलीज हुआ है।

वैसै सपना के इस डांस को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं। एक तरफ जहां फैंस फ्लॉवर,हर्ट और फायर इमोजी बनाकर एक्ट्रेस के डांस को पसंद कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे ह
एक यूजर्स ने कॉमेंट करते हुए उनकी वीडियो पोस्ट पर लिखा है कि सपना आपका वजह काफी बढ़ गया है कम करिए अपना वेट। इसके साथ उसने लॉफिंग इमोजी भी शेयर किया है। एक और यूजर्स ने लिखा है कि कमर पतली किधर है। एक और यूजर ने लिखा अब पतली कमर कहां रह गया है मोटकी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button