घर से भागे प्रेमी युगल ने खाया जहर ,प्रेमिका की मौत प्रेमी गंभीर
जौनपुर :सरायख्वाजा के एक गांव में रिश्तेदारी में आए प्रेमी युगल ने रविवार की रात विषाक्त पदार्थ खा लिया। प्रेमिका की मौत हो गई जबकि प्रेमी की हालत नाजुक बनी हुई है।
खेतासराय थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय अंकित व 19 वर्षीय युवती प्रेम करते थे। बताया जा रहा है कि तीन अप्रैल को गांव में एक बारात में शामिल होने के लिए दोनों के परिवार वाले गए थे। इसका लाभ उठाते हुए दोनों घर से निकल गए। इसके बाद सरायख्वाजा थानाक्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर पहुंचे।
रविवार को दोनों कोर्ट में शादी करने के लिए गए थे लेकिन किन्ही कारणों से शादी नहीं हो पाई तो फिर रिश्तेदार के घर चले गए। इस बीच रात में दोनों ने जहर खा लिया। उन्हें बेसुध देख रिश्तेदारों में हड़कंप मच गया। सूचना परिजनों को दी गई। देर रात ही दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां युवती की मौत हो गई। अंकित की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव का कहना है कि मामला प्रेम संबंध का था। युवती की मौत हो गई है। युवक से पूछताछ की जाएगी।