main slideमनोरंजन

घर में होगी एकता कपूर की एंट्री, सलमान खान संग करेंगी ढेर सारा एंटरटेनमेंट

बिग बॉस-14 लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हर वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान का सबको इंतजार रहता है जो कि शो में आते हैं सबकी क्लास लगाते हैं। हालांकि इस वीकेंड का वार बिग बॉस-14 में ढेर सारा एंटरटेनमेंट होने वाला है। अभी तक कंटेस्टेंट्स के बीच खींचतान और हॉट टॉक होते हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन शुक्रवार रात को टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला आपस में ही लड़ते दिखने वाले हैं। इससे बड़ी अहम बात यह है कि पहली बार टीवी क्वीन एकता कपूर बिग बॉस के घर के अंदर आएंगी। कलर्स टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शुक्रवार के एपिसोड के दो प्रोमो शेयर किए हैं। पहले प्रोमो में दिखाया गया है कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अपने खास कंटेस्टेंट को कैप्टन बनाने के लिए आपस में झगडऩे लगते हैं।जबकि दूसरा प्रोमो बहुत खास है। दूसरे प्रोमो में एकता कपूर को दिखाया गया है। वे शुक्रवार रात के एपिसोड में बिग बॉस के घर में आ सकती हैं। वो प्रोमो में कहती दिख रही हैं कि ‘बिग बॉस में चल रहा है एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट. इस वीकेंड लेकर आऊंगी मैं एंटरटेनमेंट।Óइस समय बिग बॉस के शो में जैस्मीन भसीन और कविता कौशिक के बीच कैप्टन बनने की होड़ लगी हुई है। दोनों इसके लिए जी-जान लगाकर खेल रहे हैं। जीतने के लिए दोनों घंटों तक एक बॉक्स के अंदर बैठी रहीं। बिग बॉस के घर का अगला कैप्टन कौन बनेगा, यह आज के एपिसोड में दर्शकों को नजर आ जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button