घर में नहीं टिकने देती पैसा; तुरंत करें सुधारें
नई दिल्ली: पैसा कमाने के लिए लोग खासी मशक्कत करते हैं लेकिन उसके खर्च होने में जरा भी वक्त नहीं लगता है. इतना ही नहीं बेवजह के खर्चे ही हर महीने बजट बिगाड़ देते हैं. कई लोगों का तो बेवजह के खर्चों के साथ चोली-दामन का साथ होता है. कभी बीमारी तो कभी चोरी या किसी न किसी वजह से उनके पास पैसे ही नहीं टिकते हैं. इसके पीछे वास्तु दोष या यूं कहें कि उनकी ही कोई गलती जिम्मेदार होती है. अक्सर लोग ऐसी छोटी बातों का ध्यान नहीं रख पाते हैं और मां लक्ष्मी की कृपा से महरूम रहते हैं.
वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य दरवाजे को बहुत महत्व दिया गया है क्योंकि यहीं से घर में सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जा आती है. यदि घर के मुख्य दरवाजे को लेकर कोई गलती की जाएगी तो वह बड़ी परेशानी दे सकती है. जैसे घर के मुख्य दरवाजे पर साफ-सफाई न रहना पैसों की तंगी की बड़ी वजह बन सकता है. जिन लोगों के घर के मुख्य दरवाजे पर साफ-सफाई नहीं रहती है, उनके घर में हमेशा बीमारियों का बसेरा रहता है और कड़ी मेहनत से कमाया पैसा अस्पतालों-दवाइयों पर खर्च होता है. लिहाजा मुख्य दरवाजे पर कभी भी गंदगी ना होने दें. बल्कि उसे साफ-सुथरा रहें और उस पर स्वास्तिक, मां लक्ष्मी के चरण जैसे शुभ प्रतीक बनवाएं.
यदि काफी मशक्कतों के बाद भी आपके घर में पैसा न टिक रहा हो तो इसके पीछे अन्य वास्तु दोष भी वजह हो सकते हैं. ऐसे में रोजाना किया गया एक उपाय आपको मां लक्ष्मी की कृपा पाने में बहुत मदद करेगा. इसके लिए आप घर में रोजाना चंदन की धूपबत्ती या अगरबत्ती जरूर जलाएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और धन की देवी मां लक्ष्मी हमेशा घर में निवास करेंगी.