घबराएं नहीं, कोविड-19 का डंटकर करें मुकाबला

सोनभद्र। तहसील मुख्यालय पर अब तक दर्जनभर पुलिस कर्मियों के साथ दो स्वास्थ्य कर्मी, बैंक एवं राजस्वकर्मी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सतर्कता बढ़ गई है। इन सबके बीच तहसील प्रशासन ने सभी से अपील की है कि घर से बाहर तभी निकलें जब बहुत जरूरी हो। बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। स्वयं को संक्रमण से बचाएं और अन्य को भी सुरक्षित रखने में सहयोग दें। तहसील प्रशासन की अपील को कई लोगों ने अपनाया है और स्वयं को क्वारंटाइन कर लिया है। कई लोग अपनी कोविड-19 जांच भी कराकर जागरूकता का परिचय दे रहे हैं। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने लोगों से अपील किया कि वह घबराएं नहीं, महामारी का मुकाबला करने के लिए कोविड-19 नियमों का शत प्रतिशत पालन कर अपने आप को सुरक्षित रखा जा सकता है। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा लगातार सैंपल लिया जा रहा है। वे निर्भीक होकर अपनी जांच कराए। रिपोर्ट आने तक अपने आप को अन्य लोगों से अलग रखें।