main slideउत्तर प्रदेश
घटना में 5 लोग घायल, मेट्रो के काम के दौरान 24 घंटे में दो बार हादसा
लखनऊ. यहां आलमबाग में मेट्रो की पटरियां बिछाने के समय दो यू-गर्डर के बीच सरिया निकलकर सड़क पर गिर गया। इससे नीचे से स्कूटी पर गुजर रहे महिला सहित दो लोग घायल हो गए। यह घटना गुरुवार दोपहर की है। इससे पहले भी बुधवार को एक ऑटोरिक्शा के ऊपर बेरीकेडिंग गिर गई थी। इससे इंजीनियर सहित तीन लोग घायल हो गए थे। उनका इलाज करवाया गया। 24 घंटे में दूसरी बात हादसे से मेट्रो के काम को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
गुरुवार को यह घटना आलमबाग की अंडरग्राउंड पार्किंग और मौनीबाबा मंदिर के सामने हुई। दोपहर करीब 12 बजे वायडक्ट के बीच से 10-12 फीट लंबे करीब दर्जनभर सरिया एक साथ गिर पड़े। चौकी इंचार्ज संतोष सिंह का कहना है कि कुछ सरिया वहां से गुजर रही स्कूटी के सामने तो कुछ उसके ऊपर गिरे।
इस हादसे में पंजाबी टोला की रहने वालीं शोभा चौरसिया का सिर फट गया। स्कूटी चला रहे कृष्णानगर के विनोद श्रीवास्तव संतुलन खो बैठे। गिरने से उनके हाथ-पैर में चोट आई। पुलिस ने दोनों को पास के एक निजी अस्पताल में भेजा। यहां पर मेट्रो के अधिकारियों के पहुंचने पर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।