उत्तर प्रदेश

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में किया गया सम्मानित

शाहजहांपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किए जाने के क्रम में जलालाबाद और अल्लाहगंज क्षेत्र से आए पत्रकारों को महाराजा होटल में हुए एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जनपद से आए पत्रकार बंधु उपस्थित रहे तथा सोशल डिस्टेंस बनाते हुए सभी पत्रकार बंधुओं को उपहार सैनिटाइजर तथा मास्क देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश मे फैले इस कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी में हमारे पत्रकार साथी अपनी जान की परवाह न करते हुए पल पल की खबरे लोगों तक पहुंचा रहे और जनता की आबाज खबरों के माध्यम से प्रसाशन तक पहुंचा कर लोगों की सेवा कर एक कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अपने पत्रकार भाईयों को सम्मान देकर उनका हौसला बढ़ाने का काम कर रही हैं। इस अवसर पर अवनीश कुमार अग्निहोत्री, मनोज शर्मा, अखिलेश पांडे, राम नरेश यादव, अंकित मिश्रा, सुधीर गुप्ता ,गौरी शंकर त्रिवेदी, देवेश शुक्ला, मुकीम हुसैन, संतोष उपाध्याय ,पवन गुप्ता ,गौरव, राघव ,धीरेंद्र प्रताप सिंह, राघवेंद्र दीक्षित, सहित अन्य पत्रकारों को सम्मानित किया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button