main slideउत्तराखंड

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास से ही देश का विकास

डा. दर्शन शर्मा 

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
आज भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के वरिष्ठ समाज सेवक डा. दर्शन कुमार शर्मा ने हरिद्वार के इब्राहिमपुर गाँव में ग्रामीणों को मास्क ,सेनिटाइजर एवं साबुन वितरित किये ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए डा. शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश सही मायनों में तभी विकसित होगा जब हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास होगा । लोकडाउन का समय एक मुश्किल दौर जरूर है लेकिन हम सभी अपने जज्बे एवं एक दूसरे की मदद से इस समय से भी जीत जाएंगे।
कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नरेश शर्मा ने सभी ग्रामीणों को यथासम्भव मदद का भरोसा देते हुए कहा कि वो हमेशा ग्रामीणों के सुख दुख में उनके साथ खड़े हैं ।
भारतीय चिकित्सा परिषद के बोर्ड मेंबर डा. महेंद्र राणा, धनपुरा के ग्राम प्रधान श्री दिलीप राणा एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button