main slideuncategrizedमनोरंजन

गोविंदा को लेकर कही इतनी बड़ी बात-krishna Abhishek

टीवी कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर हफ्ते कोई न कोई गेस्ट आते दिखाई देते है. वहीं इस हफ्ते कपिल शर्मा के शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी गेस्ट के रुप में दिखाई दिए. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कपिल शर्मा के शो पर बातचीत के दौरान कई खुलासे और किस्से शेयर करते नज़र आए थे. हाल ही में कपिल शर्मा के शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मस्ती मजाक में नवाजुद्दीन एक बात कहते हुए दिखाई दिए थे कि वो हर किसी को शो में प्रमोट करते हैं. इसी बीच कपिल शर्मा नवाजुद्दीन से कहते हैं कि इनके मामा का क्या ख्याल है? आपको बता दें, हाल ही में कपिल शर्मा के शो गोविंदा नज़र आए थे. शो में कृष्णा अभिषेक ने मज़ाक-मज़ाक में अपने मामा को लेकर कहा कि गोविंदा प्रमोशन करके गए. मैं तो जानकर उनके एपिसोड में नहीं आया क्योंकि मैं न बहुत बिजी था. उसके बाद कृष्णा काफी जोक मारते हुए दिखाई दिए. एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा अभिषेक बताते हैं, कपिल शर्मा और मैं हमेशा के लिए भारती सिंह के साथ है और चाहे कुछ भी हो जाए मैं उनका साथ कभी नहीं छोडूंगा. भारती सिंह को शो में वापस आना है. जो भी होना होगा हो जाएंगा. भरती सिंह को मेरा और कपिल का साथ हमेशा ही मिलेगा. कपिल शर्मा के शो में नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह दिखाई दिए और साथ ही काफी मस्ती करती दिखाई दी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button