गैस एजेंसी के कर्मचारियों का लिया गया नमूना
मऊ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में अनेक जगहों पर कोरोना की जांच के लिए लोगों का नमूना लिया जा रहा है। पूरे शहर में पूर्ण प्रतिबंध के बाद भी अब हॉटस्पॉट के नियम प्रभावी हो गए है। कोरोना काल में अनवरत रूप से जो सेवा दे रहे है उनका सैंपल लिया जा रहा है। इसी क्रम में मऊ गैस एजेंसी के सभी कर्मियों का कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया। इसमें करीब दो दर्जन से अधिक का नमूना लिया गया। इन सभी को सिलेंडर की डिलीवरी के लिए सभी जगहों पर जाना पड़ रहा है। एहतियात के तौर पर रविवार को सभी का नमूना लिया गया। संक्रमित की सूचना से अंजान रहे सीएचसी प्रभारी रविवार की देर शाम रतनपुरा कस्बे में एक पाजिटिव मिलने की सूचना जिला कलेक्टेट में दोपहर को सीएमओ ने दिया। संक्रमित की डिटेल लेने के लिए जब रतनपुरा सीएचसी प्रभारी डा. हंसराज सोनी को फोन किया गया तो उन्होंने क्षेत्र में पाजिटिव होने की बात से साफ तौर पर इंकार कर दिया। शाम को छह बजे भी कहा कि मेरे यहां कोई भी पाजिटिव नहीं आया है। रिपोर्ट आने के पांच घंटे बाद भी सीएचसी प्रभारी अपने क्षेत्र में संक्रमित मिलने से अंजान रहे।