main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

गैरहाजिर शिक्षिका को सेवा समाप्ति की नोटिस

उरई/जलौन। रामपुरा ब्लाक के प्राइमरी स्कूल रिठौरा में तैनात सहायक शिक्षिका वर्ष 2018 से लगातार गैरहाजिर चल रही है। कई बार नोटिस देने के बावजूद शिक्षिका ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर बुधवार को बीएसए ने सेवा समाप्ति का नोटिस जारी कर चेतावनी दी कि हफ्ते भर के अंदर नोटिस का जवाब न देने पर सेवा समाप्त कर दी जाएगी। बीएसए प्रेमचंद यादव ने बताया कि रिठौरा में तैनात सहायक अध्यापिका कीर्तिलता 22 अक्तूबर 2018 से लगातार गैरहाजिर चल रही है। जिसकी वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके लिए उन्हें कई बार नोटिस जारी की गई लेकिन उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की शुरू कर दी गई है। उन्हें हफ्ते भर की मोहलत देते हुए नोटिस दिया गया है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर सेवा समाप्ति का एकतरफा निर्णय लिया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button