अयोध्या
गैंगेस्टर का वांछित आरोपी गिरफ्तार
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर पलाश बंसल के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत कैंट पुलिस ने शुक्रवार मुखबिर की सूचना पर गैंगेस्टर के वांछित आरोपी मुरादाबाद निवासी शकील को पकड़ लिया। पुलिस कार्यालय ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी में सहादतगंज ओवरब्रिज के पास से की गई। गिरफ्तारी में एसएचओ अरूण प्रताप सिंह, आरक्षी उत्सव सिंह, मोहित तेवतिया, ओमप्रकाश सिंह व श्यामबिहारी शामिल रहे।