गैंगरेप कर पीड़िता को घर पहुंचा कर फरार

हजारीबाग. झारखंड के हजारीबाग के दारू इलाके में इंटर की छात्रा के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया है. किशोरी के साथ 5 मनचलों ने गैंगरेप किया और फिर घर पहुंचा कर फरार हो गया. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया और मुंह खोलने पर इसे सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी थी. इससे डर कर छात्रा ने शुरुआत में परिजनों को घटना को जानकारी नहीं दी. बाद में हालत बिगड़ने पर मामले का पता चला. पीड़िता को गंभीर अवस्था में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी मनोज रतन ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज लिया है. इस मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर शीघ्र जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस स्पीडी ट्रायल के लिए भी अनुरोध करेगी, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाई जा सके.
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने 18 सितंबर की सुबह तकरीबन 4 बजे इस घटना को अंजाम दिया. किशोरी ने बताया कि वह अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ तड़के शौच के लिए गई थी. उसी दौरान 5 लड़कों ने बाइक से उनका पीछा किया. उनके साथ आईं 2 लड़कियां भागने में कामयाब रहीं, जबकि आरोपियों ने उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद उनके साथ पांचों ने दुष्कर्म किया. इससे पहले आरोपियों ने छात्रा को बाइक पर बिठकार सुनसान जगह पर ले गया था. छात्रा ने बताया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी आशीष और विनोद उर्फ गुबला ने उन्हें घर पहुंचाया और मुंह खोलने पर गैंगरेप का वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
रेप पीड़िता किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने आशीष, दीपक, विनोद उर्फ गुबला और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार, सभी आरोपी पीड़िता के पड़ोस के गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों की धमकी के कारण पीड़िता चुप रही, लेकिन स्वास्थ्य बिगड़ने पर परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी गई. दलित छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं. भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.
संबंधित खबरें