गे कपल ने पुराने खंडहर को बना दिया खूबसूरत महल!

स्कॉटलैंड :हर किसी को शौक होता है कि वो अपने घर को खूबसूरत बनाए और उसे खूब सजाए. कई लोग अपने पुराने घरों को भी अलग रूप देने की कोशिश में लगे रहते हैं मगर हर किसी के बस की बात नहीं होती है कि वो घर को खूबसूरत रूप दे पाए. घर को सजाने के लिए सिर्फ पैसों की नहीं, आइडियाज की भी जरूरत होती है. हाल ही में एक गे कपल ने खंडहर जैसे पुराने घर को इतना खूबसूरत बना दिया है कि लोग उसे देखते रह जा रहे हैं.
स्कॉटलैंड के रहने वाले मार्क स्ट्रैचेन और उनके पार्टनर मार्क कनिंघम , स्ट्रैचेन के दादा के पुराने घर में शिफ्ट हुए. घर काफी बड़ा था मगर उसकी हालत खराब थी. वो खंडहर बन चुका था इसलिए कनिंघम और स्ट्रैचेन ने तय किया कि वो घर को नया लुक देंगे. कनिंघम आर्किटेक्चर के छात्र हैं और स्ट्रैचेन भी रेनोवेशन से जुड़े काम के एक्सपर्ट हैं.
स्ट्रैचेन के दादा का कॉटेज 100 साल पुराना है और पिछले 40 सालों से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में पास किया जा रहा है. कपल ने अपने रहने के लिए कॉटेज को गजब का रूप दिया और इस रेनोवेशन से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है. रिपोर्ट के अनुसार स्ट्रैचेन के पिता ने भी उनके साथ मदद की. उन्होंने घर की दीवारों को तोड़ दिया और उसे कम बेडरूम वाला घर बना दिया मगर उसमें स्पेस इतना है कि वो और भी आलीशान लगने लगा. उन्होंने रेनोवेशन पर उतना ही पैसा लगाया जितना उन्होंने घर को खरीदने में लगा दिया. कपल अब घर में शिफ्ट हो गए हैं मगर शिफ्ट होने के बाद भी घर में बदलाव का काम जारी है. लॉकडाउन के दौरान दोनों ने घर में काफी बदलाव किए.
कनिंघम ने बताया कि स्ट्रैचेन अपने बचपन में इसी घर में रहा करता था. तब उसके माता-पिता अपना नया घर बनवा रहे थे इसलिए वो लंबे वक्त तक दादा के साथ यहां रहता था. कनिंघम ने कहा- “यहां स्ट्रैचेन के बचपन से जुड़ी कई यादें हैं. मगर घर अब वैसा नहीं रह गया जैसा पहले था. उसके दादा-दादी के वक्त में घर का डिजाइन बेहद अलग नजर आता था.” स्ट्रैचेन का कहना है कि अब अगर उसके दादा-दादी इस घर को देखेंगे तो उन्हें बहुत खुशी होगी.