उत्तर प्रदेश

गेहूं के खेत में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के तरयासुजान थानाक्षेत्र के सुमही बुजुर्ग उर्फ मेंहदिया गांव में एक अधेड़ का शव गेहूं के खेत में पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया। शिनाख्त नहीं होने पर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सुमही बुजुर्ग उर्फ मेंहदिया निवासी पप्पू गुप्ता के गेहूं के खेत मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव किसी ग्रामीण ने देखा। गेंहू के खेत में शव पड़े होने की जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग घटना को लेकर तमाम तरह की कयासबाजी लगाने लगे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मुकामी पुलिस को दी। तमकुहीराज पुलिस चौकी से सिपाही मौके पर पहुंचे और लगभग एक घंटे तक शिनाख्त की कोशिश हुई। शिनाख्त नहीं होने पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तमकुहीराज पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह का कहना रहा कि शव दो-तीन पुराना लग रहा है। प्रथम दृष्टया अधेड़ की मृत्यु बीमारी के कारण होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button