राष्ट्रीय

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई के खिलाफ दर्ज कराया केस ?

मुंबई: गूगल के सीईओसुंदर पिचाईपर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगा है. बॉलीवुड फिल्म निर्माता सुनील दर्शनने गूगल, उसके सीईओ, सुंदर पिचाई और पांच अन्य गूगल कर्मियों के खिलाफ इस संबंध में केस दर्ज कराया है. ‘इंतकाम’ और ‘अंदाज’ जैसी फिल्मों के निर्माता दर्शन का कहना है कि गूगल और उसकी टीम ने 2017 में उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ के कॉपीराइट का उल्लंघन किया.

सुनील दर्शन का दावा है कि उन्होंने फिल्म को न नहीं अपलोड किया है और न ही किसी को बेचा है, इसके बावजूद कई यूट्यूब चैनलों पर फिल्म मौजूद है. उनका ये भी कहना है कि जब उन्होंने इस संबंध में गूगल से संपर्क किया तो उसने संबंधित चैनलों से फिल्म हटाने से इनकार कर दिया. फिल्म निर्माता ने अंधेरी ईस्ट के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में गूगल के सीईओ और उनकी टीम के खिलाफ 1957 के कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51, 63 और 69 के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.

दर्शन ने कहा कि गानों सहित उनकी पूरी फिल्म यूट्यूब पर अपलोड कर दी गई है और उसे मुद्रीकृत भी किया गया है. वो लोग मेरी फिल्म से पैसा कमा रहे हैं, जिनका फिल्म से कोई लेना देना नहीं है. शिकायतकर्ता का कहना है कि गूगल ने अनाधिकृत व्यक्ति को अनुमति दी थी कि वो उनकी फिल्म ‘एक हसीना थी एक दीवाना था’ को यूट्यूब पर अपलोड करे. गूगल के इस कदम की वजह से उन लोगों ने करोड़ों रुपये की कमाई की और उन्हें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था.

इस संबंध में भारत में गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी अनधिकृत अपलोड के बारे में सूचित करने के लिए कॉपीराइट मालिकों पर निर्भर है और वो उन्हें यूट्यूब कंटेंट ID सिस्टम जैसे अधिकार प्रबंधन टूल्स प्रदान करती है, जो अधिकार धारकों को उनके कंटेंट के अपलोड को पहचानने, ब्लॉक करने, प्रचारित करने और यहां तक कि पैसा कमाने का एक स्वचालित तरीका प्रदान करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब कोई कॉपीराइट धारक हमें किसी ऐसे वीडियो की सूचना देता है जो उनके कॉपीराइट का उल्लंघन करता है, तो हम कानून के अनुसार कंटेंट को तुरंत हटा देते हैं, और कई कॉपीराइट स्ट्राइक वाले उपयोगकर्ताओं के खातों को समाप्त कर देते हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button