उत्तर प्रदेशबडी खबरें

गुलदार के हमले से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

बिजनौर। शेरकोट गुलदार के हमले से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।थाना क्षेत्र के ग्राम तिपरजोत मे लगातार कई दिनो से गुलदार ने आवारा गाय,कुत्तो सहित घरों मे घुसकर बंध रहे गाय के बछड़े एवं कुत्ते को अपना निवाला बना चुका है। गुलदार के जानवरों के हमले से परेशान किसान अपने जंगलों पर नहीं जा पाने की वजह से फसलें भी बरबाद होने की कगार पर है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग कई दिन से वन विभाग अधिकारियों,लखनऊ सहित अन्य अधिकारियों को गुलदार के द्वारा जानवरों पर किये जा रहे लगातार हमलो से अवगत कराने के बावजूद भी कोई सुनने को तय्यार नहीं है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि वन विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही गुलदार को नहीं पकड़ा तो ग्रामीण मुख्यमन्त्री,जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों से मिलकर मामले की शिकायत करेगे। प्रदर्शन करने मे मनोहर सिंह, रोगपाल सिंह,सिकंदर पहलवान,फैसल,मोहम्मद इसरार,सतीश ठाकुर,विजय नागर,मोहम्मद शकील,दीपक कुमार सहित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button