खेल
गीता बसरा ने लंदन में दिया बेटी को जन्म, पिता बने हरभजन सिंह
जालंधर. हरभजन सिंह और गीता बसरा के घर में नया मेहमान आया है। गीता ने बेटी को जन्म दिया है। इसकी जानकारी हरभजन की मां अवतार कौर ने को दी। बेटी ने 27 जुलाई को जन्म लिया।
– अवतार कौर ने बताया कि उन्होंने हरभजन और बहू गीता को फोन पर बधाई दी।
– बता दें कि हरभजन और गीता की शादी पिछले साल अक्टूबर 2015 में हुई थी।
– भज्जी पंजाब पुलिस में एसएसपी के पद पर है।
– वे बरनाला में पंजाब पुलिस हेडक्वार्टर्स को रिपोर्ट करते हैं।
– जब पहली बार भज्जी ने एसएसपी की कुर्सी संभाली थी तो उन्होंने कहा था कि एक आम फैमिली बैकग्राउंड वाले इंसान और उसकी फैमिली के लिए यह एक बड़ा दिन है।