राज्य

गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी ने किया ये खुलासा!

 

श्रीनगर: पाकिस्तान समर्थित आतंकियो का ग्रुप लगातार लाइन ऑफ कंट्रोल के जरिए जम्मू से होते हुए घाटी में घुसने की प्लानिंग बना रहे हैं और इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी सीमा पार करने में लगातार उनकी मदद कर रही है. पिछले महीने उरी में भी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी करेगी.

पिछले महीने उरी में घुसपैठ को विफल करते हुए भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी आतंकी अली बाबर को पकड़ा था, जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है. बाबर अली ने पूछताछ में बताया है कि उसे घुसपैठ के लिए पाकिस्तानी सेना से मदद मिली थी.

आईएसआई बर्फबारी से पहले सीमा पर से आतंकियों की कश्मीर में बड़े पैमाने पर घुसपैठ कराने की साजिश कर रही है और एलओसीसे सटे रास्तों में बर्फबारी से पहले आतंकियो की घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा हो सकता है. बर्फ गिरने की वजह से घुसपैठ के रास्ते कई महीनों तक के लिए बंद हो जाते हैं, इसलिए आईएसआई जल्द प्लान को अंजाम देना चाहती है.

खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक एलओसी से सटे लॉन्च पैड पर 200 से 250 आतंकियों के मौजूदगी की जानकारी है. इसके बाद सेना और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्ट के अलावा आईबी अलर्ट पर है और कड़ी निगरानी रख रही है.

सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 6 आतंकियों के एक ग्रुप ने पिछले महीने जम्मू के नेशनल हाईवे के जरिए घाटी में घुसने की कोशिश की थी. आतंकियो का एक ग्रुप लाइन ऑफ कंट्रोल के जरिए जम्मू से होते हुए घाटी में घुसने की प्लानिंग बनाई थी. इसके बाद सेना की काउंटर इंफलिट्रेशन और काउंटर टेरर की एक टुकड़ी आतंकियों की खोजबीन के लिए राजौरी और पुंछ में सर्च ऑपरेशन में लगाई गई थी. ये हो सकता है कि आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल को पार कर दोबारा पाक अधिकृत कश्मीर में दाखिल हो गए हों.

11 अक्टूबर को आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई थी, जिसमे पुंछ के डेरा की गली में 5 जवान आतंकियों के हमले में शहीद हो गए थे. इसके 3 दिन बाद मेंढर में 4 जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. उरी में घुसपैठ कर रहे आतंकियो के एक ग्रुप को सेना ने एनकाउंटर में मार दिया था और घुसपैठ कर रहे एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा था, जिससे ये खुलासा हुआ था कि घुसपैठ के लिए पाकिस्तान सेना मदद कर रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button