गावस्कर ने बताया की कोहली की वापसी के बाद श्रेयस अय्यर कहां करेंगे बल्लेबाजी ?

श्रेयस अय्यर इस सीरीज के पहले मैच में 28 गेंदों पर नाबाद 57 रन, दूसरे मैच में 44 गेंदों पर नाबाद 74 रन और तीसरे मैच में 45 गेंदों पर नाबाद 73 रन की शानदार पारी खेली। बेशक इस सीरीज में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज नहीं खेले थे, लेकिन जब उनकी वापसी होगी तब श्रेयस अय्यर को कहां पर एडजस्ट किया जाए इसके बारे में पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया। गावस्कर के मुताबिक कोहली और यादव के वापस आने के बाद कोहली नंबर तीन पर रहेंगे जबकि श्रेयस अय्यर को चौथे नंबर पर तो वहीं सूर्युकमार यादव को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी देनी चाहिए।
आखिर क्यों आखिरी T20 मैच में रविंद्र जडेजा से गेंदबाजी नहीं कराई ? खुद जडेजा ने बताया कारण !
गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली को रिप्लेस करना मुश्किल है और वो नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करेंगे और इसे लेकर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। इसके बाद आप श्रेयस अय्यर को नंबर चार पर जबकि सूर्यकुमार यादव को पांचवें नंबर पर आजमा सकते हैं। श्रेयस अय्यर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं वो टीम में रहने चाहिए और ये भारत के लिए प्लस-प्लस प्वाइंट है।
गावस्कर ने गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए कहा कि जब आपके पास ऐसी बल्लेबाजी लाइनअप है तो आप दीपक चाहर या शार्दुल ठाकुर की जगह शुद्ध तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की जगह आप मो. सिराज या फिर आवेश खान जैसे शुद्ध तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर जा सकते हैं।इस तरह के शानदार बल्लेबाज के होते हुए आप चौतरफा हमले के बारे में सोच सकते हैं।