बडी खबरें
गाय सिर्फ हिंदुओं की नहीं, मुसलमानों की भी मां है- शंकराचार्य स्वरूपानंद बोले
हरिद्वार. द्वारका और ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा है कि गाय केवल हिंदुओं की नहीं, बल्कि मुसलमानों की भी मां है। गाय का दूध जितना फायदेमंद एक धर्म को मानने वालों के लिए है, उतना ही दूसरे धर्म के लोगों के लिए है। दोनों धर्म के लोगों को गाय के दूध से एक जैसा प्रोटीन मिलता है…
– एक न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक हरिद्वार में मंगलवार को स्वरूपानंद ने कहा, ‘गाय के दूध से जैसा प्रोटीन हिंदुओं को मिलता है वैसा ही मुसलमानों को भी मिलता है। इस लिहाज से ये कहना बिल्कुल सही है कि गाय केवल हिंदुओं की नहीं बल्कि मुसलमानों की भी मां है।’
– उन्होंने ये भी कहा, ‘गाय को बचाना भारतीयों की जिम्मेदारी है। ये मायने नहीं रखता कि वे किस धर्म के हैं।’
– ‘गोहत्या के खिलाफ संविधान का कानून देश के हर हिस्से में लागू है और इसमें कुछ गलत नहीं है। गोहत्या कानून को समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया जाता रहा है लेकिन ऐसी पिटीशन हमेशा खारिज होती रही हैं।’
– उन्होंने ये भी कहा, ‘गाय को बचाना भारतीयों की जिम्मेदारी है। ये मायने नहीं रखता कि वे किस धर्म के हैं।’
– ‘गोहत्या के खिलाफ संविधान का कानून देश के हर हिस्से में लागू है और इसमें कुछ गलत नहीं है। गोहत्या कानून को समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया जाता रहा है लेकिन ऐसी पिटीशन हमेशा खारिज होती रही हैं।’
गाय की कई चीजें फायदेमंद
– स्वरूपानंद ने कहा, ‘गाय का केवल दूध ही नहीं, उसका गोमूत्र भी कई बीमारियों को ठीक करने के काम आता है। मौत के बाद गाय की खाल और हड्डियां भी काफी काम आती हैं।
– ‘केवल गोहत्या के खिलाफ ही कानून नहीं होना चाहिए, गोमांस की बिक्री पर भी बैन लगाना चाहिए।’
– ‘केवल गोहत्या के खिलाफ ही कानून नहीं होना चाहिए, गोमांस की बिक्री पर भी बैन लगाना चाहिए।’
स्वरूपानंद के ये बयान चर्चा में रहे
– इसी साल अप्रैल में स्वरूपानंद ने कहा था, ‘हनीमून मनाने जाने वालों के चलते केदारनाथ में बाढ़ आई थी। देश के कई हिस्सों से लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं। पवित्र स्थानों पर ये गतिविधियां रोकनी होंगी, नहीं तो ऐसे हादसे होते रहेंगे।’
– महाराष्ट्र के सूखे को लेकर कहा था, ‘यहां के लोग साईं बाबा की पूजा करते हैं, इसलिए वहां सूखा पड़ा।’
– इस साल फरवरी में इलाहाबाद में कहा था, ‘साईं बाबा का नाम चांद मियां था। वो मुस्लिम थे। आज मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियां उनके चरणों में रखी हुई है। यह सनातन धर्म का अपमान है। ‘ओम साईं राम’ के नाम से मंत्र बना दिया गया है, जो बहुत खराब लगता है।’
– ये भी कहा, ‘शनि कोई देवता नहीं है, बल्कि एक ग्रह है। किसी के जीवन में परेशानी है तो शनि ग्रह की शांति कराई जाती है, लेकिन ज्यादा चढ़ावा आ सके, इसलिए मंदिर बनाए जा रहे हैं।’
– महाराष्ट्र के सूखे को लेकर कहा था, ‘यहां के लोग साईं बाबा की पूजा करते हैं, इसलिए वहां सूखा पड़ा।’
– इस साल फरवरी में इलाहाबाद में कहा था, ‘साईं बाबा का नाम चांद मियां था। वो मुस्लिम थे। आज मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियां उनके चरणों में रखी हुई है। यह सनातन धर्म का अपमान है। ‘ओम साईं राम’ के नाम से मंत्र बना दिया गया है, जो बहुत खराब लगता है।’
– ये भी कहा, ‘शनि कोई देवता नहीं है, बल्कि एक ग्रह है। किसी के जीवन में परेशानी है तो शनि ग्रह की शांति कराई जाती है, लेकिन ज्यादा चढ़ावा आ सके, इसलिए मंदिर बनाए जा रहे हैं।’