uncategrized
आटे के गोले में रखा बम चबाने से गाय का उड़ा जबड़ा !!!
भिंड,15 जनवरी – मध्यप्रदेश के भिंड में सुअर मारने के लिए ग्रामीणों ने आटे के गोले में बम रख दिया था। बम रखे आटे के गोले को चबाने से गाय के मुंह में ही विस्फोट हो गया। इससे उसका पूरा जबड़ा उड़ गया। घायल गाय को भिंड शहर में श्रीमांशापूर्ण गोकुल धाम गौशाला में भर्ती कराया गया। घटना अटेर के उदयपुरा गांव में दो दिन पहले हुई। रीमांशापूर्ण गोकुल धाम गोशाला के सदस्य विपिन चतुर्वेदी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दो दिन पहले सूचना मिली थी कि उदन्नपुरा गांव में गाय का जबड़ा उड़ गया है।
चुनावी रैलियों और रोड शो पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक