‘कच्चा बादाम’ सौरव गांगुली के शो में !!

नई दिल्ली – सोशल मीडिया में इतनी ताकत है कि वह रातो रात किसी को भी स्टार बना सकता है। रानू मंडल और छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो कुछ ऐसे ही उदाहरण है। इनके बाद अब एक और शख्स है जो आजकल इंटरनेट पर छाया हुआ है। हम बात कर रहे है ‘कच्चा बादाम गाने से लोकप्रिय होने वाले भुबन बादायकर की। भुबन बादायकर अब इतने फेमस हो चुके है कि भारत के धुरंधर खिलाड़ी सौरव गांगुली ने भी इन्हें अपने शो में अमंत्रित किया है।
भुबन बादायकर का गाना ‘कच्चा बादाम’ सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा हैं और लाखो में रील्स बन रही हैं। ईटाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक सौरव गांगुली के शो ‘दादागिरी अनलिमिटेड सीजन 9’ में जल्द ही भुबन बादायकर नजर आने वाले है और कथित तौर पर उन्होंने इसकी शूटिंग भी कर ली है। कच्चा बादाम क्या है ? – बता दें कि कच्चा बादाम बंगाली शब्द है जिसका मतलब होता है कच्ची मुंगफली। बंगाली भाषा में सभी तरह के सूखे मेवों को बदाम कहते है।
इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था !!
भुबन बादायकर कौन है ? – भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल में कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। जो रोज अपने अनोखे अंदाज में लोगों को अपना सामान बेचते हैं। भुबन बादायकर रोजाना साइकिल पर कच्ची मूंगफली का झोला टांगकर घर से निकलते हैं और पूरे गांव में मूंगफली अपने अनोखे अंदाज में गाना गाते हुए बेचते हैं। उनका यही अंदाज आज उनकी पहचान बन गया है।
भुबन बादायकर यह गाना ग्राहकों को अकर्षित करने के लिए बनाया था। एक दिन किसी गांव वाले ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और देखते ही देखते उनका यह गाना लोगो की जुबान पर चढ़ गया। गाने के बोल बांगला में है लेकिन फिर भी गाना समझ आए या ना आए लोग इस पर झूमने को मजबूर हो जाते है।
भुबन बादायकर का गाना कच्चा बादाम इतना वायरल हो चुका है कि अब तक ना जाने कितने म्यूजिक वीडियो और मीम्स(memes) इस पर बन चुके हैं सात समंदर पार तक पहुंचा ‘कच्चा बादाम’ – फिल्म ‘शेरशाह’ के गाने ‘रातां लांबिया’ से फेमस हुए तंजानिया के भाई-बहन ने भी कच्चा बादाम पर वीडियो बनाया है। जो उनके बाकी रील्स के तरह ही हिट है।