राज्य

गलत बस में चढ़ गई लड़की

पालघर: बड़े शहरों में सफर के दौरान अक्सर कई लोग गलत बस में सवार हो जाते हैं लेकिन पूछताछ करने के बाद उन्हें सही जानकारी हासिल हो ही जाती है. लेकिन महाराष्ट्र के पालघर में एक लड़की को गलत बस में चढ़ना बहुत भारी पड़ गया और वह इधर-उधर भटकने के 4 दिन बाद अपने घर पहुंच सकी.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 15 वर्षीय एक लड़की गलत बस में सवार हो गई और पालघर में अपने घर जाने के बदले जलगांव पहुंच गई. पुलिस और कुछ संगठनों की कोशिश के बाद आखिर में वह चार दिन बाद अपने परिवार के पास वापस पहुंच पाई है.

वसई में मांडवी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि करीब पांच दिन पहले पालघर की वसई तहसील के मजीवली गांव की रूपानी फासले अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ ठाणे के भिवंडी में एक ईंट भट्ठे पर काम करने गई थी. लेकिन घर लौटते समय वह गलत बस में चढ़ गई और जलगांव में परोला चली गई.

उन्होंने बताया कि परोला में स्थानीय लोगों ने लड़की को देखा और उससे पूछा कि वह कहां की है क्योंकि वह घबराई हुई लग रही थी. लोगों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद वहां के पुलिस कर्मियों ने तुरंत मंडावी थाने से संपर्क किया और उन्हें इसकी जानकारी दी. मंडावी थाने ने लड़की के माता-पिता से संपर्क किया.

लड़की के माता-पिता ने आर्थिक तंगी के कारण उसे वापस लाने के लिए जलगांव की यात्रा करने में असमर्थता जता दी. तब कुछ संस्थाओं से लड़की के लिए मदद मांगी गई साथ ही एक स्थानीय एनजीओ के अध्यक्ष रोहन गायकवाड़ ने गुरुवार को उसे घर पहुंचाया. अब लड़की अपने परिजनों से मिलकर काफी खुश है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button