अयोध्या
गरीब बच्चों को कॉपी कैंसिल बांटकर मनाया संविधान दिवस
अयोध्या। मां शांति सेवा फाउंडेशन बेनीगंज द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर गरीब बच्चों को संस्था संस्थापक बसंत राम अध्यक्ष नेहा कुमारी ने कॉपी पेंसिल रबड़ वितरण करके मनाया संविधान दिवस समारोह संस्थापक बसंत राम ने कहा कि बच्चों को पढ़ लिख कर होनहार होना चाहिए इसके लिए सभी को शिक्षा के प्रति जन लोगों को जागरूक कर गरीबों में सहयोग करना चाहिए जब सब होंगे शिक्षित तभी देश आगे बढ़ेगा| अध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया पवित्र संविधान से सभी को लाभ मिलता है संविधान दिवस को त्यौहार की तरह मनाना चाहिए कार्यक्रम में श्रीमती आरती देवी मोहम्मद अशरफ इंद्रजीत ,दिलीप कुमार, सूरज चौधरी, सहित अन्य सदस्य रहे।