प्रमुख ख़बरेंबिहारराज्य

गया में अभ्यर्थियों ने ट्रेन की तीन कोच में आग लगा दी; रेलवे अभ्यर्थियों ने आज फिर से बवाल काटा;

गया। रेलवे अभ्यर्थियों ने आज फिर से बवाल काटा है। गया में बुधवार को रेलवे के अभ्यर्थियों ने ट्रेन की तीन कोच में आग लगा दी और जमकर प्रदर्शन किया। खबर के मुताबिक गया जंक्शन के करीब करीमगंज के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी ट्रेन की तीन बोगियों को प्रदर्शनकारी छात्रों ने आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को अपनी तैनाती रही। बताया जाता है कि गया जंक्शन पर रेलवे एनटीपीसी के करीब हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र इकट्ठा हो गए।

जिसके बाद वे आगे बढ़े और ट्रेन को अपने निशाने पर लेते गए। सबसे पहले प्रदर्शकारी छात्रों ने ट्रैक को नुकसान पहुंचाए। उसके बाद वे लोग यार्ड से आ रही ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी। पुलिस इस आग लगी बोगी तक पहुंच पाती उससे पहले प्रदर्शनकारियों ने एक-एक कर कुल तीन बोगियों को आग के हवाले कर दिया।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने आर्थिक वृद्धि दर को लेकर पूर्व में जो अनुमान लगाया;

पुलिस भी छात्रों को खदेड़ती रही। छात्रों के उत्पात को रोकने के लिए पुसिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया लेकिन उग्र प्रदर्शनकारी नहीं माने। जिसके बाद भीड़ को हटाने के लिए आरपीएफ की टीम की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए। जानकारी के मुताबिक गया डीडीयू रेलखंड पिछले 6 घंटे से बाधित है। पुलिस की सख्ती के बाद प्रदर्शनकारी वहां से भाग निकले, जिसके बाद ट्रैक को क्लीयर करने का काम किया जा रहा है।

गौरतलब है कि रेलवे अभ्यर्थियों ने बुधवार जहानाबाद रेलवे स्टेशन के पास अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसकी वजह से पटना- गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने गया से पटना जा रही सवारी गाड़ी को रोक दिया। इसके साथ ही ट्रैक पर जहां तहां कई गाड़ियां फंसी रहीं। रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों की संख्या में छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button