प्रमुख ख़बरें
गबन के आरोपी को बनाया निशाना, लाखों रुपए उड़ाकर गायब हुई ये लेडी Politician
खंडवा/इंदौर.मछली ठेकेदार सिमरन फिशरीज कंपनी में 1.30 करोड़ रुपए के गबन के मामले में आरोपी कैशियर से भी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। क्या है मामला…
-प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव अंकिता शर्मा ने कैशियर मुकेश छीपा की पत्नी नंदिनी को यह कहकर अपने जाल में फंसाया कि मैं तुम्हारे पति को केस से छुटकारा दिला दूंगी। इसके बदले मुझे पैसा दो।
-शर्मा नंदिनी से 13 लाख रुपए का चेक, 13 लाख की महंगी कार, 3 लाख रुपए वकील की फीस, ज्वेलरी व जमीन के कागजात लेकर फरार हो गईं।
-यह लेन-देन चेक के माध्यम से हुआ। मामले का खुलासा पुलिस की जांच में हुआ।
-जांच में पुलिस ने मुकेश से जुड़े दस्तावेज, बैंक का लेन-देन खंगाला। इसमें पता चला अंकिता ने मुकेश की पत्नी नंदिनी के नाम का खाता खुलवाकर 13 लाख रुपए का चेक खुद के नाम ले लिया।
-नंदिनी का आरोप है कि अंकिता ने अग्रिम जमानत के लिए भी पैसे लिए। पुलिस सप्ताहभर से सेठीनगर स्थित शर्मा के घर पर दबिश दे रही है। उसका मोबाइल भी बंद है।
-अंकिता पर 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी होगी।
ज्वेलरी, गाड़ी मेरे नाम कर दो, किसी को शक नहीं होगा
-गबन मामले में फंसने के बाद राजस्थान निवासी मुकेश को जेल जाने से डर लग रहा था। अंकिता को जब प्रकरण के बारे में पता चला तो वह उसकी पत्नी नंदिनी से मिली।
-गबन मामले में फंसने के बाद राजस्थान निवासी मुकेश को जेल जाने से डर लग रहा था। अंकिता को जब प्रकरण के बारे में पता चला तो वह उसकी पत्नी नंदिनी से मिली।
-वादा किया कि मैं हूं न मुकेश को जेल जाने नहीं दूंगी लेकिन मैं जैसा बोलूं वैसे करना पड़ेगा।
-अंकिता ने सबसे पहले नंदिनी का न्यू बैंक अकाउंट खुलवाया। 13 लाख रुपए चेक इश्यू करवाकर अंकिता ने अपने खाते में 13 लाख रुपए डलवा दिए।
-इसके बाद 13 लाख रुपए कीमत की कार अपने नाम करवाकर नंदिनी से कहा पुलिस पूछताछ करेगी तो कह देना मेरी कार नहीं है।
-3 लाख रुपए वकील की फीस, 1 लाख रुपए एक पत्रकार को देने के नाम पर नकद लिए।
-करीब 4 लाख रुपए की ज्वेलरी भी लेकर अपने पास रख ली। जमीन के कागजात भी ले लिए।
-नंदिनी ने अंकिता से मदद मांगने के लिए संपर्क किया तो उसका मोबाइल बंद, सेठी नगर स्थित घर पर भी ताला। और अब किसी को पता नहीं कि वह कहां गई।
मामले की जानकारी लूंगी
-महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने बताया कि मामले की जानकारी लूंगी, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई करूंगी।
-महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष मांडवी चौहान ने बताया कि मामले की जानकारी लूंगी, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई करूंगी।
120 बी में केस दर्ज करेंगे
-खंडवा एसपी महेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि अंकिता शर्मा के खिलाफ 120 बी में केस दर्ज कर गिरफ्तारी करेंगे।
-खंडवा एसपी महेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि अंकिता शर्मा के खिलाफ 120 बी में केस दर्ज कर गिरफ्तारी करेंगे।