main slideदिल्लीराष्ट्रीय

गन्ना किसानों को बड़ी सौगात, केंद्र सरकार देगी 18 हजार करोड़ रुपये

नयी दिल्ली किसान आंदोलन के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. एनडीए सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है. कैबिनेट की बैठक के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने प्रेस वार्ता कर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 3500 करोड़ रुपये की सब्सिडी, प्रत्यक्ष निर्यात का मूल्य 18,000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में जायेगा.केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसके साथ ही बताया कि घोषित सब्सिडी का 5361 करोड़ रुपया एक सप्ताह में किसानों के खाते में जमा कर दिया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस साल शक्कर का उत्पादन 310 लाख टन होगा. देश की खपत 260 लाख टन है. शक्कर का दाम कम होने की वजह से किसान और उद्योग संकट में है. इसको मात देने के लिए 60 लाख टन चीनी निर्यात करने और निर्यात को सब्सिडी देने का फैसला किया गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button