अंतराष्ट्रीय

गजा पट्टी के पूर्व नागरिकों को इजराइल की सरकार देगा आईडेंटीटी कार्ड

यरूशलम. वेस्ट बैंक में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिक अब इजराइल के चेकपोस्ट और नाकों पर बेरोकटोक जा सकेंगे, क्योंकि इजराइल उन्हें आईडेंटीटी कार्ड जारी करने जा रहा है. 1967 से वेस्ट बैंक पर इजराइल का कब्जा है. अब यहां के 4,000 फिलिस्तीनी नागरिकों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे.

ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन का यह अभियान बरसों से बंद पड़ा था. इजराइल की सरकार का यह कदम उन 2,800 लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगा, जो गजा पट्टी के पूर्व नागरिक हैं. सरकार ने उन्हें कानूनी दर्जा देने का फैसला किया है. ये लोग 2007 में गजा पट्टी से भागकर तब वेस्ट बैंक आ गए थे जब हमास के साथ आंतरिक संघर्ष चल रहा था.

इजराइल ने छह हफ्ते तक चले युद्ध में इस इलाके पर कब्जा कर लिया था. तब से यहां रहने वाले लोगों के साथ इजराइली सेना की झड़पें होती रहती हैं. इजरायल दावा करता है कि यह जमीन यहूदियों की है, जिसपर बाद में मुस्लिम आक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया था. उन्हें अब यह जमीन वापस कर देनी चाहिए.

ऐसी आशंका है कि अगर तनाव बढ़ता है तो हमास भी सीजफायर के अपने वादे को तोड़ देगा. इससे पूरे क्षेत्र की शांति एक बार फिर से भंग हो सकती है. बता दें कि मई के शुरुआती हफ्तों में हुए हमलों के दौरान लगभग 300 लोगों की मौत हुई थी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button