‘गंदे अंडरवेअर’ पर भिड़ीं दिव्या और नेहा भसीन

मुंबई। ‘बिग बॉस ओटीटी’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। एक तरफ जहां बिग बॉस ने सारे कनेक्शन खत्म कर दिए तो वहीं दूसरी ओर घरवालों ने भी सोलो खेलते हुए अपने असली रंग दिखा दिए। नेहा भसीन और दिव्या अग्रवाल के बीच तो गंदी वाली लड़ाई ही हो गई। लड़ाई भी एक गंदे अंडरवेअर को लेकर हुई, जिसे देख गौहर खान भी हैरान रह गईं। गौहर ने इस लड़ाई में नेहा भसीन की साइड ली और दिव्या पर गुस्सा निकाला।
गौहर खान जोकि ‘बिग बॉस’ की फैन हैं और उसे रेग्युलर फॉलो करती हैं, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पहली बार गंदा अंडरवेअर छोड़ देना गलती है। लेकिन खुद एक लड़की होने के नाते तुम दूसरी लड़की के लिए इसे इतना शर्मिंदगी भरा कैसे बना सकती हो? इसे ‘घटिया’ बोलकर, पब्लिक के सामने जाहिर करके उस लड़की को तुमने शर्मिंदगी महसूस करा दिया।’
दरअसल दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी बाथरूम एरिया में थीं। सामने वॉश बेसिन के पास एक गंदा अंडरवेअर पड़ा था। उस देख दिव्या ने शमिता से पूछा कि वह किसका है। तब शमिता, मूस जट्टाना को बुलाती हैं और उनसे पूछती हैं। मुस्कान देखकर कहती हैं कि वह जिस ब्रांड का है, उसे अक्षरा सिंह और नेहा भसीन पहनती हैं। तभी नेहा भसीन वहां आती हैं और कहती हैं कि वह उनका अंडरवेअर है और वह उसे उठाना भूल गई थीं। नेहा माफी मांगती हैं और कहती हैं कि उन्होंने वो धोने के लिए रखा था।
लेकिन दिव्या, नेहा की इस बात पर उन्हें ‘घटिया’ बोलती हैं। नेहा यह सुनकर भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘मुझे हर चीज पर तुम्हारा एक्स्ट्रा ओपिनियन नहीं चाहिए। घर में तुम्हारा होना ही डिसगस्टिंग है। बहुत ज्यादा हो रहा है। मैंने इसे यहां धोने के लिए रखा था। तुम बहुत घटिया औरत हो। मैंने इसके लिए माफी भी मांग ली, फिर तुम इसका मुद्दा क्यों बना रही हो? यह छोटी चीज है, कोई बड़ी बात नहीं।’
दिव्या अग्रवाल आगे नेहा से कहती हैं कि वह हमेशा ही भोंकती रहती हैं और उनका काम ही यही है। नेहा भसीन इस पूरे वाकये से बहुत दुखी हो जाती हैं। इस मामले पर नेहा के कनेक्शन प्रतीक सहजपाल भी दिव्या को खूब सुनाते हैं। यह पहली बार नहीं है जब दिव्या और नेहा के बीच इस कदर झगड़ा हुआ हो। इससे पहले भी दोनों कई बार आपस में भिड़ चुकी हैं।