गंज में स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार वाहन के पास ही दिखी गंदगी
लखनऊ । प्रदेश की योगी सरकार का कार्यकाल अपने अंतिम दिनों में चल रहा है वहीं भाजपा सरकार के विकास कार्यों के लेकर यूं तो हर रोज जनता के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है। तो वही नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार भी योगी सरकार में हुए विकास कार्यों के कसीदे पढ़ने में पीछे नहीं है इतना ही नहीं नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को नम्बर एक का खिताब भी दे डाला है। हजरतगंज के शाहनजफ रोड पर खड़े योगी सरकार के विकास कार्यों को प्रसारित करते प्रचार वाहन के करीब ही कूड़े का अम्बार लगा दिखा। ढोल पीटकर लाया गया स्वच्छ भारत मिशन अभियान की पोल खुलती दिखी यहां लगा कूडे का अम्बार जिससे कहीं न कहीं नगर निगम के कार्यों की गम्भीरता को समझा जा सकता है कि कूड़े के ढ़ेर के लायक नगर निगम ने योगी और मोदी को समझा है क्योंकि जहां पर कूडे का अम्बार है वही पर सरकार के विकास कार्यों का प्रचार वाहन खडा कर दिया है जिससे सरकार का प्रचार कम बदनामी ज्यादा हो रही है बता दें कि
विगत दिनों नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने नगर निगम के 110 कूड़ा उठाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था अब सवाल यह उठता है कि वह सब गाडियां कहा चली गई जो हजरतगंज जैसे वीआईपी क्षेत्र में जब ऐसे हालात है तो गली मुहल्लों में स्वच्छता की क्या व्यवस्था होगी।