उत्तर प्रदेश
गंगा नहाते समय दो दोस्त डूबे, तलाश जारी
फर्रुखाबाद 589। शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा तट पांचाल घाट पर शनिवार गंगा नहाते समय दो दोस्त डूब गए। गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं।
मऊ दरवाजा थाना के मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली निवासी पुष्पेंद्र यादव का युवा पुत्र लाली एवं रेलवे क्रासिंग के निकट दुल्हाराय धर्मशाला में रहने वाला युवक राठौर कोचिंग गए थे। वहीं से दोनों युवक दोस्तों के साथ गंगा नहाने चले गए। गहराई में चले जाने के कारण दोनों युवक डूब गए।
साथियों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तब परिजन बदहवास अवस्था में गंगा तट पहुंचे युवकों की तलाश में गोताखोर लगाए गए हैं। लेकिन अभी तक दोनों का पता नही चल सका है। परिजन तथा पुलिस गंगा तट पर डेरा डाले हुए हैं।
कोतवाल वेदप्रकाश का कहना है गंगा में पानी का बहाव तेज होने से युवकों पता नहीं लग पा रहा है। फिलहाल तलाश जारी है।