गंगा की बाढ़ ने रोक रखा है बारातियों का रास्ता
उन्नाव. उन्नाव में गंगा के रौद्र रूप से एक पिता की मुसीबतें बढ़ गई हैं. 24 घंटे बाद बेटी की बारात दरवाजे पर आने वाली है और गंगा का पानी मोहल्ले के साथ-साथ घर में भी भर गया है. इस स्थिति के बाद निकाह की खुशियां फीकी पड़ गई हैं. हालात यह है कि रिश्तेदार भी निकाह में आने से कतरा रहे हैं. बेटी के हाथ पीले करने के लिए पिता के लिए मोहल्ले के लोग मददगार बने हैं. निकाह का दिन टले नहीं, इसके लिए घर से दूर सड़क पर सजावट कर बारात के स्वागत की तैयारी शुरू हो गई है. पिता ने प्रशासन पर मदद न करने का आरोप लगाया है.
मामला उन्नाव के गंगाघाट नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला आलमनगर का है. यहां बाढ़ का पानी घुसने से नासिर की मुसीबतें बढ़ गई हैं. बता दें नासिर की बेटी साहर बानो की कल यानी 29 अक्टूबर को बारात आनी है. मोहल्ले के साथ-साथ घर में गंगा का पानी घुसने से नासिर अपनी बेटी की बारात का स्वागत कैसे करें, इसकी चिंता में परेशान हुए जा रहे हैं. फिलहाल मोहल्ले के लोग मदद को आगे आए हैं. मोहल्ले के लोगों ने नासिर के घर से करीब 500 मीटर दूर एक सड़क पर बारात के स्वागत के इंतजाम की तैयारी शुरू कर दी है.
वहीं, बेटी की निकाह की रस्में घर में भरे पानी के बीच चल रही है. नासिर ने बताया कि 29 अक्टूबर को बेटी की बारात आनी है. बीते 2 दिनों से बाढ़ के चलते गंगा नदी का पानी मोहल्ले के अलावा घरों में घुस गया है. जिससे निकाह की खुशियां फीकी पड़ गई हैं. पानी भरने से रिश्तेदार भी शादी कार्यक्रम में शामिल होने से कतरा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मोहल्ले के लोगों की मदद से बारात के स्वागत के लिए सड़क पर इंतजाम किए जा रहे हैं. नासिर के माथे पर चिंता की लकीरें साफ तौर पर देखने को मिलीं. नासिर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी राहत कार्य न चलाए जाने का आरोप लगाया है.