गंगा आरती की फोटो खींची आबे ने अपने मोबाइल से..
वाराणसी. यहां के मशहूर दशाश्वमेध घाट पर शंखनाद के साथ ही गंगा की आरती शुरू हो चुकी है। जापान के पीएम शिंजो आबे और पीएम नरेंद्र मोदी मंच पर मौजूद हैं। इस दौरान आबे ने अपने मोबाइल से गंगा आरती की फोटो खींची। इससे पहले दोनों नेताओं ने खुद पूजा के बाद गंगा की आरती की। इस समय दोनों नेता मंच पर मौजूद हैं। दोनों मशहूर गंगा आरती देखेंगे। इससे पहले शहर के होटल ताज गेटवे से दोनों नेता दशाश्वमेध घाट पहुंचे।
मोदी-आबे के दौरे के LIVE UPDATES:
@6.30 PM
शिंजो आबे ने मोबाइल से गंगा आरती की फोटो खींची।
@6.18 PM
गंगा आरती में तीन डमरू, 9 ब्राह्मण और 18 देव कन्याएं शामिल हैं।
@6.17 PM
शंखनाद के साथ गंगा आरती शुरू।
@6.12 PM
शिंजे आबे और मोदी गंगा आरती देखने के लिए मंच पर मौजूद।
@6.04 PM
-दोनों ने पूजा के बाद खुद गंगा की आरती की।
@6.02 PM
-आबे और मोदी ने गंगा में जल चढ़ाया।
@5.55 PM
-दशाश्वमेध घाट पर मोदी और आबे कर रहे हैं पूजा। आबे भारतीय कपड़ों में नजर आ रहे हैं।
@5.50 PM
-घाट पर मौजूद लोग लगा रहे हैं हर हर महादेव के नारे।
-मोदी और आबे होटल से दशाश्वमेध घाट पहुंचे।
-मोदी और आबे होटल से दशाश्वमेध घाट के लिए रवाना।
-केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे।
-एयरपोर्ट से मोदी और आबे होटल ताज गेटवे पहुंचे।
-एयरपोर्ट से मोदी और आबे होटल ताज गेटवे के लिए रवाना हुए।
-मोदी ने पीछे चल रहे अखिलेश यादव को बुलाया और अपने साथ लेकर चले।
-एयरपोर्ट पर मोदी और आबे के स्वागत में एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े बजाए गए।
-वाराणसी के मशहूर संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विशवंभर नाथ नाराज हो कर दशाश्वमेध घाट से चले गए।
-उनकी शिकायत है कि पास होने के बाद भी उन्हें बैठने की जगह नहीं दी गई।
-यूपी के सीएम अखिलेश यादव और गवर्नर राम नाइक ने मोदी और आबे का स्वागत किया।
-मोदी और आबे वाराणसी पहुंचे।
-वाराणसी में मोदी-आबे जिन रास्तों से गुजरेंगे, वहां की ज्यादातर दुकानें बंद।
-गंगा आरती करने वालों को एसपीजी ने बुलाया।
-शाम 8 बजे आबे के सम्मान में डिनर का आयोजन होगा। उसमें पीएम, यूपी के सीएम अखिलेश यादव और गवर्नर राम नाइक के अलावा मशहूर गायक छन्नूलाल मिश्र मौजूद रहेंगे।
ये है मोदी और आबे का पूरा प्रोग्राम
– शाम 5 बजे होटल गेटवे ताज पहुचेंगे। 5 बजकर 30 मिनट पर दोनों प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट के लिए निकलेंगे।
– शाम 5 बजकर 45 मिनट पर दशाश्वमेध घाट पर पहुंचेंगे।
– 6 बजकर 30 मिनट पर यहां से निकलेंगे। होटल गेटवे ताज 6 बजकर 45 पर पहुंचेंगे।
– शाम 7 बजे से लेकर 8 बजकर 5 मिनट तक होटल में एक कल्चरल प्रोग्राम में शामिल होंगे।
– रात 8 बजकर 10 मिनट पर लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे।
– रात 8 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के लिए निकलेंगे।
सिक्युरिटी के कड़े इंतजाम
– गंगा आरती की तैयारी और सिक्युरिटी के कारण दशाश्वमेध घाट सील कर दिया गया है।
– घाट के तीन हिस्सों में बैरिकेडिंग की गई है।
– आम लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।
– दशाश्वमेध घाट पर 100 फीट लंबा और 16 फीट चौड़ा तैरने वाला मंच तैयार किया गया है।
– इस मंच पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के साथ-साथ वीआईपी गेस्ट के बैठने की व्यवस्था की गई है।