खड़े ट्रक से कार की हुई भिड़न्त, चालक की मौत
प्रयागराज । फाफामऊ थाना क्षेत्र के मलाक हरहर चौराहे के पास सोमवार सुबह खड़े ट्रक से एक कार भिड़ गई। हादसे में लखनऊ निवासी कार चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के भारतीपुरम निवासी राजकुमार यादव (40) प्राइवेट कारोबार करके दो बेटे और पत्नी रेखा यादव का भरण-पोषण करता था। राजकुमार यादव की ससुराल शहर के दारागंज मोहल्ले में है। रविवार रात उसकी सास का निधन हो गया। वह अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिए कार से अकेले लखनऊ शहर से अपनी निजी कार से प्रयागराज के लिए निकला। रास्ते में सोमवार भोर में फाफामऊ के मलाक हरहर चौराहे के पास खड़े ट्रक में उसकी कार भिड़ गई। हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही थी कि उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को खबर दी। खबर मिलते ही उसके परिवार के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने परिजन से सदस्य लेकर विधिक कार्रवाई की।