उत्तर प्रदेश

खड़ी डबल डेकर बस को डीसीएम ने मारी टक्कर, पांच की मौत

फिरोजाबाद. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायल हो गए. फिरोजाबाद जनपद के थाना नगला खंगार क्षेत्र में खराब होने की वजह से सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस में एक डीसीएम ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान से लखनऊ जा रही बस थाना नगला खंगार क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेसवे के 61 किलोमीटर माइलस्टोन के पास खराब हो गई. इसमें बीच पीछे से आ रही तेज रफ़्तार डीसीएम बस में जा घुसी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि डीसीएम के ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ.

फिरोजाबाद में हुई मार्ग दुर्घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ दुख जताया है. साथ ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिए. घायलों को भी बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button