main slideuncategrizedअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

चोरों के खौफ से दहशत मे लोग !

सीतापुर  (आशीष शर्मा) –  जनपद मे बढ रही चोरी की वारदातों से लोग दहशत में हैं। यहां पुलिस चौकी के निकट सोमवार रात चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर हजारों की नकदी व सामान चोरी कर सनसनी फैला दी। वारदात दुकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हुई है। चोर दुकान की रैक से नोट निकालते नजर आए। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर हरगांव थाना क्षेत्र के झरेखापुर पुलिस चौकी के निकट स्थित कौशल सिंह, नूर मोहम्मद व मनोज जायसवाल की दुकानों के ताले टूटे। चोरों ने कौशल सिंह की परचून का सामान पार कर दिया। नूर मोहम्मद की स्पेयर पा‌र्ट्स की दुकान से पांच हजार रुपये चोरी हो गए। वहीं, मनोज जायसवाल की तेल पेरने वाली चक्की का ताला तोड़ा। लेकिन, चोर यहां से कुछ ले जाने में असफल रहे।

लटकते तार व गलियों मे व्याप्त गंदगी से जीना मुहाल !

नूर मोहम्मद की दूकान में चोर रैक से नकदी निकालते सीसी कैमरे की फुटेज में नजर आए। पुलिस ने मुआयना कर सीसी कैमरे की फुटेज भी देखी। पीड़ित दुकानदारों ने तहरीर दे दी है। बहर ताले तोड़कर वारदातों को अंजाम देते रहे, थानाध्यक्ष हरगांव बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की वारदातें संज्ञान में हैं। सीसी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button