खेत में बाघ ने मारा नीलगाय का बच्चा
पीलीभीत । जंगल से बाहर आए बाघ ने गन्ने के खेत में नीलगाय के बच्चे को मार दिया। सुबह जब खेत स्वामी ने खेत में मृत बच्चे के अवशेष और खून देखा तो दहशत में आ गया। जानकारी होने पर सामाजिक वानिकी की टीम ने मौके पर जाकर बाघ के पदचिंह ट्रेस किए हैं। दियोरिया रेंज के गांव खरदाह के पास फिर बाघ की चहलकदमी देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत है। गांव के रहने वाले गजाधर लाल के गन्ने के खेत में बाघ ने नीलगाय के बच्चे को अपना निबाला बना लिया। सुबह जब ग्रामीण खेत पर गया तो मौके पर खून पड़ा था। पास में ही अधखाया नीलगाय के बच्चे का शव भी था। यह देखकर ग्रामीण घर वापस आ गया और अन्य लोगों को जानकारी दी। जानकारी पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर सामाजिक वानिकी के वनक्षेत्राधिकारी बजीर हसन,वन दरोगा सुरेश गंगवार, शिवदयाल, दलपत सिंह ने मौके पर पहुंच कर जगह का मौका मुआयना किया। टीम ने खेत से बाघ के पदचिंहों को ट्रेस किया है। टीम ने ग्रामीणों से अकेले गन्ने के खेत में जाने से मना किया है।