राज्य

खूनी संघर्ष में चाकुओं से गोदकर बिहार के कोचिंग स्टूडेंट की हत्या, कोटा में गैंगवार

कोटा।कोचिंग स्टूडेंट्स के सबसे बड़े सुसाइड सेंटर के बाद अब कोटा का एक और रूप सामने आ गया है। कोटा में गुरुवार देर रात जबरदस्त खूनी संघर्ष छिड़ गया। कोचिंग छात्रों के बीच हुए इस खूनी संघर्ष में एक छात्र सत्यप्रकाश की जान चली गई। क्या है पूरा मामला….
महावीर नगर सब्जीमंडी के निकट गुरुवार रात सरेराह एक कोचिंग स्टूडेंट की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
– उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
– हमलावरों ने इनके बचाव में आए मोहल्लेवासियों को भी नहीं बख्शा।
– हमलावर कोचिंग स्टूडेंट्स ही बताए जा रहे हैं।
– पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 10 बजे यह घटना हुई। बिहार निवासी छात्र सत्यार्थ उर्फ प्रिंस (18) व उसका साथी संदीप (18) सब्जीमंडी के पास वाली गली से जा रहे थे।
– तभी हथियारों से लैस होकर 40-50 लड़कों का ग्रुप आया।
– इन्होंने बिना कोई बातचीत किए दोनों पर सरियों, चाकुओं से हमला बोल दिया।
– इनकी आवाज सुन मोहल्ले वाले आए तो उन पर भी टूट पड़े।
– बचाने आए भुवनेश गुप्ता पर भी इन्होंने चाकू से वार किया, हालांकि वे बच गए और चाकू शर्ट को चीरता हुआ निकला।
– ताबड़तोड़ वार करने के बाद दोनों को अधमरी स्थिति में छोड़ भागे।
– बाद में गुप्ता ने ही संदीप को एंबुलेंस से न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया, जबकि ज्यादा लहुलूहान सत्यार्थ को अपनी कार से तलवंडी के निजी हॉस्पिटल लेकर गए।
– करीब 1 घंटे चले इलाज में डॉक्टरों ने सत्यार्थ का एक ऑपरेशन भी किया, लेकिन उसे बचा नहीं पाए।
चाकुओं से इतना मारा कि हार्ट ही पंक्चर हो गया
– डॉक्टरों के मुताबिक, चाकू के वार से हार्ट पंक्चर हो गया और सत्यार्थ की मौत हो गई। संदीप की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
– घटना के बाद एएसपी अनंत कुमार समेत थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और संदिग्ध स्टूडेंट्स की धरपकड़ शुरू कर दी।
– सूचना के साथ ही परिजन बिहार से रवाना हो गए।
– यह छात्र सत्यप्रकाश कोटा के एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट का छात्र था।
– यह यहां बिहार से आकर कोचिंग कर रहा था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button