उत्तर प्रदेश

खुशहाल परिवार दिवस व अंतराल दिवस आज

-बकरीद के अवकाश के चलते लिया गया निर्णय
-सभी सीएचसी पर आयोजित होंगे मेगा कैंप

मैनपुरी । स्वास्थ्य केंद्रों पर हर माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाला खुशहाल परिवार दिवस इस बार आज (22 जुलाई) को आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला अंतराल दिवस भी इस बार खुशहाल परिवार दिवस के साथ आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय 21 जुलाई को बकरीद के अवकाश के चलते लिया गया है। खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन के संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अंतराल दिवस के आयोजन के संबंध में विभागीय बैठक में निर्णय लिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.पी. सिंह ने बताया कि लोगों में परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता लाने के साथ ही परिवार नियोजन के साधनों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं आमजन में उनकी स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर मैनपुरी सहित समूचे उत्तर प्रदेश में बीते वर्ष नवंबर से खुशहाल परिवार दिवस मनाया जा रहा है। यह आयोजन जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी व पीएचसी पर आयोजित किया जाता है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अफसर व एसीएमओ डॉ. संजीव राय बहादुर ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत सेवा प्रदायगी चरण के साथ ही इस दिवस को एक दिन बढ़ाकर आज (22 जुलाई) को मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में परिवार नियोजन सेवाओं की समुदाय स्तर पर स्वीकार्यता को बढ़ाना बहुत जरूरी है। इस पहल के तहत लक्षित समूह के परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर खास ध्यान दिया जाएगा। इन लक्षित समूह में उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) के रूप में पूर्व में चिन्हित की गयीं महिलाएं, नव विवाहित दम्पति और वह योग्य दम्पति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं वो सभी शामिल हैं। परिवार कल्याण प्रबंधक रंजीत सिंह ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवारा के तहत खुशहाल परिवार दिवस और अंतराल दिवस के एक दिन के आयोजन को लेकर जिले की सभी सीएचसी पर मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों में परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों का वितरण होगा। नसबंदी कराने वाले इच्छुक लोगों का पंजीकरण भी किया जाएगा। इसके अलावा इस मौके पर परिवार नियोजन को लेकर दंपतियों की काउंसलिंग भी की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button