खाली हो रहे हैं कब्जे तो कुछ लोगों के पेट में हो रहा दर्द, जाने पूरी खबर…. Deputy CM Keshav

बरेली। खाली हो रहे हैं कब्जे तो कुछ लोगों के पेट में हो रहा दर्द, जाने पूरी खबर…. Deputy CM Keshav …. बरेली में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के विधायक शहजिल इस्लाम का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कुछ गुंडों-माफियाओं ने अवैध कब्जे कर रखे हैं।
Deputy CM Keshav बोले: खाली हो रहे हैं कब्जे तो कुछ लोगों के पेट में हो रहा दर्द
हमारी सरकार उन पर कार्रवाई कर रही है तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। अवैध कब्जा करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। आगे भी कार्रवाई होती रहेगी। बरेली स्थित आईएमए आडिटोरियम में डिप्टी सीएम विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
बख्शे नहीं जाएंगे गुंडे-माफिया
उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब आंबेडकर के बनाए संविधान पर चल रहे हैं। नियमानुसार सब काम हो रहा है। सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तारी पर कहा कि जांच कराई जा रही है।
bullet train : हवाई जहाज की टेक-आफ स्पीड के बराबर….?
इसके बाद उन्होंने विकास भवन में विभागीय समीक्षा बैठक की। जहां उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।