राष्ट्रीय

खाद्यान्न महंगाई पर जल्‍द लगेगी लगाम!

नई दिल्‍ली. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने 2021-22 के लिए मुख्य फसलों के उत्पादन के दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है. मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार देश में 31.60 करोड़ टन रिकॉर्ड खाद्यान्न उत्पादन होगा. यह पिछले साल से 53 लाख टन ज्‍यादा है. 2020-21 में 31.07 करोड़ टन अनाज का उत्पादन हुआ था.

तिलहन और दलहन का इस बार रिकॉर्ड उत्‍पादन होने का अनुमान है. ज्‍यादा उत्‍पादन से दालों और सरसों के तेल की कीमतों में कमी आ सकती है. इससे महंगाई से आम जनता को राहत मिल सकती है. मंत्रालय के मुताबिक वर्ष 2021-22 के दौरान उत्पादन विगत पांच वर्षों (2016-17 से 2020-21) के औसत खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में 2.53 करोड़ टन अधिक होने की संभावना है.

2021-22 के दौरान चावल का कुल उत्पादन 12.79 करोड़ टन रिकॉर्ड अनुमानित है. यह पिछले पांच वर्षों के 11.64 करोड़ टन औसत उत्पादन की तुलना में 1.15 करोड़ टन अधिक है. वर्ष 2021-22 के दौरान गेहूं का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 11.13 करोड़ टन होने का अनुमान है. यह पांच वर्षों के 10.39 करोड़ टन औसत उत्पादन की तुलना में 74.4 लाख टन अधिक है. इसी तरह मोटे अनाजों का उत्पादन 4.98 करोड़ टन अनुमानित है, जो औसत उत्पादन की तुलना में 32.8 लाख टन अधिक है

दलहन और‍ तिलहन की भी बंपर पैदावार
वर्ष 2021-22 के दौरान कुल दलहन उत्पादन 2.69 करोड़ टन अनुमानित है, जो विगत पांच वर्षों के 2.38 करोड़ टन औसत उत्पादन की तुलना में 31.4 लाख टन अधिक है. इस बार तिलहन उत्पादन में पिछले सारे रिकॉर्ड टूटने का अनुमान है. मंत्रालय ने 2021-22 के दौरान देश में कुल तिलहन उत्पादन 3.71 करोड़ टन का अनुमान लगाया है. जो वर्ष 2020-21 के दौरान 3.59 करोड़ टन उत्पादन की तुलना में 12 लाख टन अधिक है.वर्ष 2021-22 के दौरान देश में गन्ना का उत्पादन 41.40 करोड़ टन अनुमानित है, जो 37.34 करोड़ टन औसत गन्ना उत्पादन की तुलना में 4.06 करोड़ टन अधिक है. कपास का उत्पा‍दन 3.40 करोड़ गांठें (प्रति 170 कि.ग्रा.) अनुमानित है, जो 3.29 करोड़ गांठें औसत उत्पादन की तुलना में 11.2 लाख गांठें अधिक है. पटसन व मेस्ता का उत्पादन 95.7 लाख गांठें (प्रति 180 कि.ग्रा.) अनुमानित है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button