खाद्यान्न प्रेषण कार्य वाहन को जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारम्भ।
सुलतानपुर / जनपद सुल्तानपुर के ब्लॉक कूरेभार में सिंगल स्टेज परिवहन प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न प्रेषण कार्य वाहन को जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनीता मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर आज शुभारम्भ किया । उन्होंने बताया कि सिंगल परिवहन व्यवस्था के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा प्रणाली के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न का भारतीय खाद्य निगम डिपो से सीधे उचित दर विक्रेता की दुकान तक प्रेषण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह योजना जनपद के कूरेभार ब्लाक से प्रारंभ की गई है । कूरेभार ब्लाक में 92 उचित दर विक्रेता दुकानें हैं। अगले माह से इसको पूरे प्रदेश में लागू करने की विभागीय योजना है । उचित दर विक्रेता को मोबाइल ऐप के माध्यम से टीटीपी दर्ज करके खाद्यान्न प्राप्त करना होगा , तभी खाद्यान्न प्राप्त माना जाएगा। यह खाद्यान्न परिवहन केवल जीपीएस युक्त वाहनों से होगा और भारतीय खाद्य निगम डिपो से उचित दर विक्रेता की दुकानों तक निर्धारित रूट से ही परिवहन किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इस योजना के पर्यवेक्षण कार्य की जिम्मेदारी वरिष्ठ क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सुभाष चंद्र तथा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी कूरेभार राम कुमार के द्वारा की जाएगी। मौके पर एएमओ सुभाष, रामकुमार ,पूर्ति निरीक्षक, परिवहन ठेकेदार व उचित दर विक्रेता आदि उपस्थित रहे ।