क्रिसमस व नये साल के जोश में होश खाने वालों से बचना जरूरी
लखनऊ। एक तो वीकेंड का शनिवार और दूसरे क्रिसमस पर्व और साथ में बढ़ती सर्दी और 2022 नये साल के आने का दस्तक…यानी ऐसा खुशनुमा माहौल मदिरा पान करने वाले उन शौकीनों के लिये तो अच्छा है जोकि जोश में होश नहीं खोते। लेकिन उन बेअंदाज व बेअदब पीने के ‘शौकीनों’ का क्या किया जाये जोकि इसका सेवन करते समय और फिर यूं कहे कि पीने के बाद अपना पूरा होशोहवास खो बैठते हैं और जिसका खामियाजा किसी भी खासोआम शहरी को भुगतना पड़ जाता है। गौर हो कि एक हफ्ते में राजधानी सीमा के अंदर या फिर ऐसा कहे कि प्रमुख मार्गों पर ऐसे सड़क हादसे हुए हैं जिसके पीछे एक बड़ी वजह रही बेअंदाज पीने के शौकीन। अभी एक दिन पहले ही लोहिया चौराहे पर एक स्कॉर्पियो चालक सीधे टैÑफिक सिग्नल को तोड़ता हुआ, उसी पर चढ़ गया जबकि इससे पहले हुसड़िया चौराहे पर भी कुछ ऐसा ही हादसा घटित हुआ। खैर, गनीमत यह रही कि राजधानी के इतने व्यस्ततम चौराहों व मार्गों पर हुए ऐसे अनचाहे हादसों की जद में कोई नहीं आया और कहीं ज्यादा जान-माल की हानि नहीं हो सकी।
अब तो यह सवाल भी उठना लाजिमी है कि कमिश्नरेट पुलिस टीम का ब्र्रेथ इन्हेलाइजर चेकिंग अभियान कहां फुस्स हो गया। दूसरी तरफ स्थानीय आबकारी विभाग प्रशासन की बात करें तो उसकी पूरी टीम को इस बात के लिये चौकन्न रहना होगा कि कहीं पर भी और किसी भी रूप में किसी भी शराब लाइसेंसी दुकानों, मॉडल शाप आदि पर अवैध शराब की सेल न होने पाये। इसके अलावा यह भी देखना जरूरी रहेगा कि जिन भी शराब की दुकानों के साथ मॉडल शाप में खाने-पीने की व्यवस्था अलग से है, वहां पर ऐसे माहौल में किसी प्रकार की कोई अराजकता वाली स्थिति न पैदा होने पाये जिससे कि राजधानी लखनऊ का कानून-व्यवस्था बिगड़ने पाये। यही नहीं जानकारों की मानें तो बल्कि क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर के पहले हफ्ते को लेकर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, जिला प्रशासन और आबकारी प्रशासन को मिलकर अहम बैठक करनी चाहिये और एक खास रणनीति के तहत ऐसे माहौल पर शहर के चाक-चौबंद व्यवस्था को पैनी नजर रखनी चाहिये। वैसे आबकारी टीम की बात करें तो विभागीय निर्देश के बाद गत 22 दिसंबर से लेकर आगामी पांच जनवरी 2022 तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन बावजूद इसके नये साल के अति उत्साह वाले माहौल को लेकर पूरी टीम को पहले से ही अलर्ट रहना होगा।