क्या हंगामा करने वाले सांसदों को किया जाएगा सस्पेंड?

नई दिल्ली. सांसद का मॉनसून सत्र इस बार काफी हंगामेदार रहा है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही पर खासा असर पड़ा है. बुधवार को सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया और स्पीकर के पास पहुंच कर कागज़ फाड़ दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है. वो हंगामा करने वाले ऐसे सांसदों को पूरे सत्र से सस्पेंड करने के मूड में थे. अब खबर है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं के कहने पर फिलहाल सांसदों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाएगा. हालांकि कहा जा रहा है कि आज सदन में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक कमेटी बनाई जा सकती है.
कहा जा रहा है कि बुधवार की घटना के बाद 10 सांसदों को पूरे मॉनसून सत्र में सस्पेंड करने की तैयारी थी, लेकिन लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात के बाद सांसदों के खिलाफ कार्रवाई टलती नज़र आ रही है. सूत्रों के मुताबिक चौधरी ने बिरला से अनुरोध किया कि फिलहाल सांसदों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए.
बताया जा रहा है कि अधीर रंजन चौधरी से मुलाकात के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के रुख में थोड़ी नरमी आई है. लेकिन कहा जा रहा है कि हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए जल्द ही एक कमेटी बनाई जा सकती है. जो सदन के अंदर सांसदों पर नजर रखेगी.
बता दें कि पेगासस जासूसी कांड और कोरोना को लेकर विपक्ष ने इन दिनों आक्रमक रुख अख्तियार कर रखा है. कांग्रेस सहित 14 विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति को लेकर चर्चा की है. राहुल गांधी और कई दूसरे नेताओं ने पेगासस के मुद्दे पर लोकसभा में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया है.