क्या फैंस से झूठ बोल रहे हैं हार्दिक पंड्या और विराट कोहली?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आखिरकार वो बड़ा मैच खेला गया जिसका सभी फेंस को बेसबरी से इंतज़ार था. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस बड़े मुकाबले से पहले जिस बात का सभी भारतीय फेंस को डर था, आखिरकार मैच के दौरान वही देखने को मिला.
हार्दिक पांड्या की फिटनेस ने फिर दिया धोखा –पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन इसके बावजूद कप्तान विराट कोहली ने उनकी बड़े बड़े शॉट्स खेलने की छमता को देखते हुए उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले की प्लेयिंग 11 में शामिल किया, लेकिन आखिर में हार्दिक ने सभी को धोखा दे दिया. जब भारतीय टीम अपने 151 रनों के स्कोर को बचाने के लिए मैदान पर उतरी, तो हार्दिक फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं आए. उनकी जगह ईशान किशन को मैदान में फील्डिंग करते हुए देखा गया. हार्दिक पांडया को मैच के बाद स्कैन कराने के लिए ले जाया गया है.
बल्लेबाजी में फिर से फ्लॉप साबित हुए हार्दिक –सलामी बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई. पारी के आखिरी ओवेरों में भारत को एक अच्छी फिनिश की जरूरत थी और इसके लिए उन्हें अपने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से कुछ बड़े बड़े शॉट्स की उम्मीद थी. लेकिन हार्दिक एक बार फिर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और टीम को निराश करते हुए वो 8 गेंदों में सिर्फ 11 रन बना कर आउट हो गए.